Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 76.7 प्रतिशत SC-ST और OBC को दिया टिकट
Congress Candidate List: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के ऐलान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 43 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 76.7 प्रतिशत SC, ST, OBC को टिकट दिया गया है. 5 राज्यों असम की 14 में से 12, गुजरात की 26 में से 7, मध्य प्रदेश की 29 में से 10, राजस्थान की 25 में से 10 और उत्तराखंड की 5 में से 3 और दमन-दीव(केंद्र शासित) की 1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट #Congresslist #LokSabhaElection2024 #Congress #VistaarNews pic.twitter.com/KLsHNTUn4v
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2024
एक दिन पहले हुई थी नामों पर चर्चा
मंगलवार, 12 मार्च को कांग्रेस की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में सामान्य वर्ग से 10, ओबीसी से 13, एससी से 10 और एसटी से 9 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. बताते चलें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति(CEC) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी जिनमें करीब 43 नामों पर मुहर लगाई थी. इससे पहले जारी लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों से थे.
पहली लिस्ट में 8 राज्यों से उतारे थे उम्मीदवार
बता दें कि 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे थे. इसमें कर्नाटक की 28 में से 7 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 11 में से 6 सीटों पर, केरल की 20 में से 16 सीटों पर, तेलंगाना की 17 सीटों में से 4 सीटों पर, मेघालय की दोनों सीटों पर, त्रिपुरा की 2 में से 1 सीट पर और लक्षद्वीप(केंद्र शासित प्रदेश), सिक्किम और नागालैंड की 1-1 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए थे.
गुजरात से कांग्रेस के उम्मीदवार
कच्छ बैठक- नीतीश लालन
बनासकांठा- गेनीबेन ठाकोर (विधायक)
पोरबंदर- ललित वसोया (पूर्व विधायक)
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता (प्रवक्ता)
अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंत पटेल (विधायक)
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के उम्मीदवार
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
देवास – राजेंद्र मालवीय
धार – राधेश्याम मुवेल
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम
राजस्थान से कांग्रेस के उम्मीदवार
जोधपुर- करण सिंह
बीकानेर – गोविंद मेघवाल
चूरू – राहुल कस्वां
जालौर – वैभव गहलोत
चितौड़गढ़ – उदयलाल आंजना
टोक सवाईमाधोपुर हरीश मीणा
झुंझुनू से बृजेंद्र ओला
अलवर से ललित यादव
भरतपुर से संजना जाटव
उदयपुर से ताराचंद मीणा
असम से कांग्रेस के उम्मीदवार
कोकराझार- गर्जन मशहरी
धुबरी- रकीबुल हुसैन
बारपेटा- दीप बायन
दर्रांग – उदलगुरी माधब राजबंशी
गुवाहाटी- मीरा बारठाकुर गोस्वामी
दीफू – जॉयराम एंगलेंग
करीमगंज- हाफिज रशीद अहमद चौधरी
सिलचर – सूर्यकांत सरकार
नागांव- प्रद्युत बोरदोलोई
काजीरंगा- रोजेलिना तिर्की
सोनितपुर- प्रेम लाल गंजू
जोरहाट- गौरव गोगोई
गुजरात से कांग्रेस के उम्मीदवार
कच्छ– नीतीशभाई लालन
बनासकांठा- जेनीबेन ठाकोर
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
अहमदाबाद पश्चिम– एससी भरत मकवाना
पोरबंदर- ललितभाई वसोया
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंतभाई पटेल