Rajnath Singh और Tulsi Gabbard के बीच हुई बातचीत, भारत ने अमेरिका से SFJ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Rajnath Singh: अमेरिकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया.
Rajnath Singh and Tulsi Gabbard

राजनाथ सिंह और तुलसी गब्बार्ड

Rajnath Singh: सोमवार, 17 मार्च को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों और खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा की. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई. हमने रक्षा सहयोग और सूचना साझेदारी को लेकर चर्चा की, जिससे भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे.’

अमेरिकी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया. भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और अमेरिकी प्रशासन से इस गैरकानूनी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

बता दें, तुलसी गबार्ड भारत सहित कई देशों की यात्रा पर हैं. वह 18 मार्च को “रायसीना डायलॉग” में भाषण देंगी, जो एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. गबार्ड की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की फरवरी में अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है.

वहीं, आज PM मोदी तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन किया. यह प्रमुख सम्मेलन भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन का 10वां संस्करण खास होने जा रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन शामिल हुए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें