GIBS में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 411 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री, 15 टॉपर्स को भी किया गया सम्मानित
Gitarattan International Business School Convocation: गीतारतन इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल ने एमबीए, एमबीए-आईबी, बीबीए, इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी और इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी छात्रों के स्नातक बैच की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए 28 जुलाई, 2024 दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. GIBS में आयोजित इस समारोह में कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं. चीफ गेस्ट के रूप में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस हरकेश मुखीजा मौजूद रहे.
इसके अलावा आईआईएम त्रिचुरपल्ली के (डॉ.) पवन कुमार भी समारोह में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि ने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर बात की. दीक्षांत समारोह में एडीएस सुखीजा भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- निचली अदालतों को लेकर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बड़ी टिप्पणी, बोले- जमानत न देकर सेफ प्ले करते हैं जज
411 छात्रों को प्रदान की गई डिग्री
रोहिणी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष और संस्थापक राम निवास जिंदल और उपाध्यक्ष अनिरुद्ध जिंदल ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनके नेतृत्व और दूरदर्शिता ने संस्थान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. विकास नाथ ने संस्थान की अकादमिक रिपोर्ट पेश की. वहीं (डीन कॉरपोरेट) प्राची जिंदल ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एमबीए, एमबीए (आईबी), इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी और इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी के कुल 411 छात्र इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गई. समारोह में 15 टॉपर्स को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. इसमें हर एक कोर्स से 3 छात्रों को गोल्ड मेडल, 3 को सिल्वर मेडल और 3 छात्रों को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया.