कानून मंत्री कपिल मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
कपिल मिश्रा (File Photo)
Kapil Mishra: दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दिल्ली दंगा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. 2020 में दिल्ली दंगे में उनकी भूमिकाओं की जांच के लिए कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. कपिल मिश्रा पर FIR दर्ज करवाने को लेकर मोहम्मद इलियास ने याचिका दी थी, जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
‘आगे अभी जांच की जरूरत है‘
मामले में राउज एवेंन्यू कोर्ट ने कहा कि यह साफ है कि दंगों के दौरान कपिल मिश्रा इलाके में ही थे. इसमें आगे भी जांच की जरूरत है. यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास द्वारा याचिका दायर की गई थी. इलियास की मांग थी कि कपिल के खिलाफ FIR दर्ज की जाए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध किया था. दिल्ली पुलिस का दावा था कि इसमें कपिल मिश्रा की कोई भूमिका नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियां बचाईं; बूचड़खाने ले जाई जा रहीं थीं, दोगुनी कीमत देकर आजाद करवाया
कपिल की मां भी मेयर रह चुकी हैं
कपिल मिश्रा का पैतृक उत्तर प्रदेश के देवरिया का है. उनकी मांग अन्नपूर्णा मिश्रा भी भाजपा की नेता रहीं हैं और पूर्वी दिल्ली से मेयर भी रह चुकीं हैं. पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने करावल नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को हराकर चुनाव जीता था.