Patanjali Case: फिर मुश्किलों में बाबा रामदेव, अब दर्ज हुआ क्रिमिनल केस, पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन का है मामला

Patanjali Case: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी भ्रामक विज्ञापनों के लिए पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ शुरू की गई अदालती अवमानना की कार्यवाही में उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था.
Baba Ramdev

योग गुरु बाबा रामदेव

Baba Ramdev: पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब केरल की एक कोर्ट में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है. यह मामला पतंजली द्वारा कथित रूप से भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने को लेकर दायर किया गया है.

बता दें कि इस मामले में अब कोझिकोड में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट तीन जून को सुनवाई करने का समय दिया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: 18 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे बिभव कुमार, कोर्ट ने दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई थी फटकार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी भ्रामक विज्ञापनों के लिए पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ शुरू की गई अदालती अवमानना की कार्यवाही में उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था. पतंजलि उत्पादों का बिक्री करने वाली दिव्य फार्मेसी के खिलाफ इस साल अप्रैल में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मामला दर्ज किया है. यह ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 की धारा 3 (बी) और 3 (डी) के तहत दायर किया गया था, जो कुछ बीमारियों और विकारों के इलाज के लिए कुछ दवाओं के विज्ञापन पर रोक लगाता है.

धारा 3(बी) विज्ञापनों में किसी भी दवा का जिक्र करने से रोकती है, जो सुझाव देती है कि इसका उपयोग यौन आनंद के लिए मनुष्यों की क्षमता को बनाए रखने या सुधारने के लिए किया जा सकता है. धारा 3(डी) विज्ञापनों को किसी भी दवा का संदर्भ देने से रोकती है जो सुझाव देती है कि इसका उपयोग अनुसूची में निर्दिष्ट किसी भी बीमारी, विकार या स्थिति या किसी अन्य बीमारी, विकार के निदान, इलाज, शमन, उपचार या रोकथाम के लिए किया जा सकता है. या शर्त जो अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों में निर्दिष्ट की जा सकती है.

आईएमए ने दायर की थी याचिका

पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव हाल ही में अपने उत्पादों के बारे में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आधुनिक चिकित्सा की उपेक्षा करने वाले भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

कोर्ट ने पतंजलि की दवाओं के विज्ञापनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था और भ्रामक दावे करने के लिए इसके संस्थापकों को अवमानना नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पतंजलि यह झूठा दावा करके देश को धोखा दे रही है कि उसकी दवाएं कुछ बीमारियों का इलाज करती हैं, जबकि इसका कोई सही साक्ष्य नहीं है.

माफीनामे को अखबारों में प्रकाशित करने का आदेश

रामदेव और बालकृष्ण के कोर्ट में पेश होने और माफी मांगने के बाद शीर्ष अदालत ने माफीनामे को अखबारों में प्रकाशित करने का आदेश दिया था. मामले के दौरान, कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ 1945 के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स को लागू नहीं करने के लिए केंद्र सरकार की खिंचाई भी की थी.

ज़रूर पढ़ें