Nagpur Violence: नागपुर हिंसा में 60 से ज्यादा उपद्रवी हिरासत में; DCP सहित 25 पुलिसकर्मी घायल, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र पर लगातार हो रही बयानबाजी के बीच नागपुर में कल रात अचानक हिंसा भड़क गई. सोमवार रात करीब 8:30 बजे महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी. नागपुर में हुई हिंसा के मामले में 60 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
Curfew imposed in 10 police station areas in Nagpur

नागपुर हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया.

Nagpur Violence Update: नागपुर में हुई हिंसा के मामले में 60 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. जबकि 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. औरंगजेब का पुतला फूंकने के बाद हुई हिंसा में DCP सहित 25 पुलिस वाले घायल हो गए हैं. सोमवार को रात में भड़की हिंसा के बाद रातभर पुलिस कार्रवाई करती रही.

औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद

औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आमने सामने आग गए. औरंगजेब का पुतला फूंकने के बाद दोनों गुटों के बीच हिंसा भड़क गई. इसके बाद उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. वहीं हिंसा को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी हमला बोला. इसमें DCP सहित 25 पुलिस वाले घायल हो गए.

DCP को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया

नागपुर में हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और सड़क किनारे खड़ी में आग लगा दी. वहीं इस दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया. भीड़ को नियंत्रण कर रहे DCP निकेतन कदम को उपद्रवियों ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया. कुल्हाड़ी से किए गए हमले में DCP निकेतन घायल हो गए. इसके बाद स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में स्थिति

नागपुर में हिंसा मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया, ‘स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है पुलिस ने हिंसा के बाद रात भर कार्रवाई जारी रखी. अब तक 62-65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें 15 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. भी कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर में कर्फ्यू लागू है.’ हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने 25-30 दोपहिया वाहनों और कुछ अन्य गाड़ियों को में आग लगा दी.

वहीं हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है. साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले घटनास्थल का दौरा करने गए हैं.

नितिन गडकरी ने की शांति की अपील

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके नागपुर सांसद नितिन गडकरी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागपुर का इतिहास शांति से भरा रहा है. मेरी सभी से अपील है कि शांति बनाए रखिए. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है.

ज़रूर पढ़ें