CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, सोनिया-राहुल की भूमिका पर होगी चर्चा

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होटल अशोक में सुबह 11 बजे शुरू होगी. वहीं, इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. 
CWC Meeting

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी. इसमें लोकसभा चुनाव के परिणाम, आगे की रणनीति और सोनिया गांधी-राहुल गांधी की भूमिका पर चर्चा होगी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होटल अशोक में सुबह 11 बजे शुरू होगी. वहीं, इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ‘AAP के साथ गठबंधन मजबूत नहीं, करना होगा बदलाव’, दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

राहुल गांधी लोकसभा में संभालेंगे कांग्रेस की कमान!

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि होटल अशोक में सुबह 11 बजे विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसके बाद दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता होगी. वहीं, संसद के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों वाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके बाद होटल अशोक में शाम 7 बजे कांग्रेस कार्यसमिति और पार्टी के सदस्यों के लिए रात्रिभोज होगा.

सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना जा सकता है. इसके अतिरिक्त कांग्रेस लोकसभा में अपने नेता का नाम तय करेगी और राहुल गांधी के इस महत्वपूर्ण पद को संभालने की मांग उठने लगी है. बता दें कि राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. पार्टी के अंदर एक धड़े का मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी और विपक्ष के नेता का पद संभालना चाहिए.

कौन कितनी सीटें जीता?

देशव्यापी स्तर पर भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 22, तेलुगु देशम पार्टी को 16, जनता दल यूनाइटेड को 12, शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद पवार) को 8, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 5, युवजन श्रमिक रयाथु कांग्रेस पार्टी को 4, राष्ट्रीय जनता दल को 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3, आम आदमी पार्टी को 3, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 3, जनसेना पार्टी को 2, सीपीआई(एमएल)(एल) को 2, जनता दल (सेक्युलर) को 2, विदुथलाई चिरूथईगल काची को 2, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 2, राष्ट्रीय लोक दल को 2, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीटें मिली हैं.

वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी- लिबरल को 1,  हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1, केरल कांग्रेस को 1, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1, वॉइस ऑफ़ द पीपल पार्टी को 1, जोरम पीपुल्स मुवमेंट को 1, शिरोमणि अकाली दल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1, भारत आदिवासी पार्टी को 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1, मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम को 1, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 1, अपना दल (सोनेलाल)  को 1, आजसु पार्टी को 1, एआईएमआईएम को 1 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.

ज़रूर पढ़ें