Cyclone Remal: कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं बिजली के खंभे गिरे… चक्रवात ‘रेमल’ ने बंगाल में मचाई तबाही

Cyclone Remal: 26 मई को देर रात पश्चिम बंगाल में तूफान रेमल का लैंडफॉल हो चुका है. 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के सा रेमल बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया.
Cyclone Remal

चक्रवात 'रेमल' ने बंगाल में मचाई तबाही

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल के लैंडफॉल के बाद से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश जारी है. राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इतना ही नहीं चक्रवाती तूफान ने नाजुक घरों को नष्ट कर दिया, पेड़ों को उखाड़ दिया व बिजली के खंभों को गिरा दिया है. जानकारी के मुताबिक, ‘रेमल’ ने बंगाल के सागर द्वीप व बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच के तटीय इलाकों पर भारी तबाही मचाई है. इसके पहुंचने की प्रक्रिया की शुरुआत रविवार रात साढ़े आठ बजे से शुरू हुई थी. तूफान ने बुनियादी सरंचनाओं और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

ज़रूर पढ़ें