Himachal Pradesh: कुल्लू के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

कुल्लू के मणिकर्ण एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर खड़ी 5-6 गाड़ियों पर गिर गया. जिसमें दबने से 6 लोगों की मौत हो गई.
6 people died due to landslide in Kullu.

कुल्लू में लैंडस्लाइड से 6 लोगों की मौत.

Kullu Road Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड के कारण बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में लैंड स्लाइड के कारण भारी भरकम पेड़ सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों पर गिर गए. जिससे यह हादसा हो गया.

5-6 गाड़ियों पर गिरे भारी भरकम पेड़

पूरा मामला कुल्लू के मणिकर्ण का है. जहां अचानक लैंडस्लाइड होने से एक बड़ा पेड़ सड़क पर खड़ी 5-6 गाड़ियों पर पर गिर पड़ा. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 टूरिस्ट, एक रेहड़ी वाला और ड्राइवर भी शामिल है. वहीं हादसे के बाद रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू को मणिकर्ण से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई. इसके कारण कई घटों तक लंबा जाम लग गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. हालांकि घायलों का रेस्क्यू करने के बाद कुछ घंटों के बाद जाम खुल गया.

ये भी पढ़ें: मणिपुर समेत 3 राज्यों में बढ़ाया गया AFSPA, हिंसा के चलते गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

कई और लोगों के दबे होने की आशंका

लैंडस्लाइड के बाद काफी मलबा नीचे गिर गिया. मलबे में और लोगों के दबे होने की भी आशंका है. साथ काफी मलबा भी नीचे आया है. हालांकि रेस्क्यू जारी है. मलबे को हटाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति फंसा है तो जल्द ही उसका रेस्क्यू किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताया

घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. CM ने घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही जिला प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज और हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें