Delhi Airport: गर्मी से तड़पते लोग… दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखा हैरतअंगेज नजारा, जानें पूरा मामला

Delhi Airport: एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को पहले फ्लाइट के अंदर बैठा दिया गया था. लेकिन कई घंटों तक फ्लाइट नहीं उड़ी तो यात्रियों ने विरोध जताया. इसके बाद मामला बिगड़ गया. 
Delhi Airport

एयरपोर्ट पर दिखा हैरतअंगेज नजारा

Delhi Airport: सोशल मीडिया पर फ्लाइट से जुड़ी खबरें और वीडियो अक्सर छाए रहते हैं. कभी यात्री मारपीट तो कभी अजीबो-गरीब हरकत करते नजर आते हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिल्कुल उलट नजारा सामने आया है. इसमें यात्री गर्मी से तड़पते और बेहोश होते दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल रहीं.

दरअसल, यह सबकुछ गुरुवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्‍को के लिए उड़ान भरनी वाली एअर इंडिया की फ्लाइट- 183 के साथ हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को पहले फ्लाइट के अंदर बैठा दिया गया था. लेकिन कई घंटों तक फ्लाइट नहीं उड़ी तो यात्रियों ने विरोध जताया. इसके बाद मामला बिगड़ गया.

जानें क्यों हुआ बवाल

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को पहले फ्लाइट के अंदर बैठा दिया गया था. उसके बाद विमान काफी देर तक उड़ा नहीं और विमान का एयर कंडीश‍निंग सिस्‍टम भी काम नहीं कर रहा था. जब यात्रियों ने गर्मी को लेकर विरोध प्रदर्शन और नाराजगी जाहिर की तो एयरलाइन ने सभी यात्रियों को विमान से ही नीचे उतार दिया.

ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी के थर्ड टर्म में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प

वहीं, वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सभी यात्री भीषण गर्मी से परेशान है. बताया यह भी जा रहा है कि काफी देर तक यात्री ऐसे ही बिना एसी के बैठे रहे, जिससे कई की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए. उधर, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बता रहे हैं कि उनके परिजन कई घंटों से फंसे हुए हैं, उनतक कोई सुविधा  नहीं पहुंचाई जा रही है.

इंडिगो की फ्लाइट में भी हुआ था बवाल

इससे पहले इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 511 में इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि 21 मई को फ्लाइट जब हैदराबाद में उतरने ही वाली थी कि तभी यह घटना घटी. यात्री को इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश करते देख एयरलाइन स्टाफ व कुछ सह-यात्रियों ने पकड़ लिया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि शख्स ने अत्यधिक मात्रा में भांग खा रखी थी.

ज़रूर पढ़ें