Delhi: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला, पदयात्रा में शख्स ने फेंका लिक्विड

Delhi: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई.
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल

Delhi: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन इससे पहले आप कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

आप ने भाजपा पर लगाया आरोप

इस घटना को लेकर आप ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए. पार्टी ने कहा कि यह हमला भाजपा की साजिश का हिस्सा है. आप ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है और गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी इस घटना से साफ हो गई है.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस घटना पर कहा, “बीजेपी के नेता देशभर में रैलियां करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होतीं. अरविंद केजरीवाल पर बार-बार हमले हो रहे हैं. पहले नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमले हुए और अब ग्रेटर कैलाश में. यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है.”

ज़रूर पढ़ें