Delhi Election Results: ‘राहुल जी, 0 चेक कर लीजिए…’ संसद में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता पर कसा तंज

Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव जीतने के बाद बीजेपी आप और कांग्रेस पर हमलावर दिख रही है. आज संसद में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता पर तंज कसा. उन्होंने संसद में कहा- 'राहुल जी, 0 चेक कर लीजिए…'
Anurag Thakur

अनुराग ठाकुर, सांसद

Delhi Election Results: इन दिनों दोनों सदनों में संसद का बजट सत्र चल रहा है. संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में विपक्ष लगातार अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों का मुद्दा उठा रहा है. इधर दिल्ली चुनाव जीतने के बाद बीजेपी आप और कांग्रेस पर हमलावर दिख रही है. आज संसद में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता पर तंज कसा. उन्होंने संसद में कहा- ‘राहुल जी, 0 चेक कर लीजिए…’

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने महामंडलेश्व पद छोड़ते हुए कहा, ‘साध्वी हूं, साध्वी रहूंगी.’ अपने इस्तीफे की जानकारी ममता ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर ममता ने एक एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा की जानकारी दी है.

सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हो गए. पहले वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह समिट 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में किया जाएगा. इसके बाद वह द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और फिर वहीं से वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की. PM दिल्ली के सुंदर नरसरी में बच्चों के साथ बात की. PPC के लिए एक माह के भीतर करीब 3.30 करोड़ छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से लगभग 2,500 चुने गए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिला है.

देश और दुनिया की खबरों के लिए जुड़े रहे विस्तार न्यूज के साथ

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें