पानी की किल्लत से कब तक परेशान रहेंगे दिल्ली के लोग, प्रदूषण और कूड़े के ढेर से कब मिलेगा छुटकारा? CM रेखा गुप्ता ने बताया पूरा ‘प्लान’

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिल्ली कब तक पानी की किल्लत, प्रदूषण, ट्रैफिक जाम और कूड़े के ढेर से छुटकारा मिलेगा.
cm_rekha_gupta

CM रेखा गुप्ता

Delhi: अलग-अलग राज्यों से रोज हजारों लोग नए सपने लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचते हैं. लेकिन यहां की जनता प्रदूषण (Pollution), कभी पानी की किल्लत तो कभी जल भराव और ट्रैफिक जाम की परेशानी से जूझती रहती है. राजधानी में जमा बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ भी किसी से छुपे नहीं हैं. इन सब परेशानियों से दिल्ली और जनता को कब छुटकारा मिलेगा इसके बारे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने सबकुछ बता दिया है.

CM रेखा गुप्ता ने सबकुछ बताया

मीडिया संस्थान आज तक के कार्यक्रम में CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली की परेशानियों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक की आशाओं को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है. दिल्ली में सड़क, पानी, हवा हर क्षेत्र में कुछ न कुछ खामियां हैं, जिनको दूर करना उनकी प्राथमिकता है.

नहीं होगी पानी की किल्लत

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि साल 2025 में दिल्ली की जनता को गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा. साथ ही बारिश में जलभराव से भी निजात मिलेगा. जल संकट की समस्या को लेकर अभी से इस पर काम शुरू हो चुका है क्योंकि दिल्ली के लोग हर साल इससे जूझते हैं.

दो साल में साफ हो जाएगा कूड़े का पहाड़

CM रेखा गुप्ता ने इस कार्यक्रम में दिल्ली में जमा हुए बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की तीन लैंडफिल साइट का दौरा किया है और इसे साफ करने पर काम चल रहा है. अगले दो साल में इसे छोटा किया जाएगा. इन दो सालों में 80 फीसदी तक इसे साफ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बदल गया तुगलक लेन का नाम? BJP सांसदों के पते में नजर आया दिल्ली की इस सड़क का नया नाम

प्रदूषण से कब मिलेगा निजात?

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या की लेकर CM रेखा गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण दोनों को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. यमुना से गंदगी निकालने और वायु प्रदूषण को कम करने ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के साथ-साथ पराली की समस्या को खत्म करने पर भी काम शुरू हो गया है. कोशिश है कि इस साल सर्दियों में बढ़ते AQI की वजह से किसी को दिल्ली से बाहर न जाना पड़े.

ज़रूर पढ़ें