आज से कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ शुरू, 30 दिन में 360 किमी की पद यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

Delhi Nyay Yatra: आज से दिल्ली में कांग्रेस की पदयात्रा शुरू हो गई है. INC ने इस पदयात्रा का नाम 'दिल्ली न्याय यात्रा' रखा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस अपनी इस यात्रा से विधानसभा की तैयारियों में जीत गई है.
Delhi Nyay Yatra

INC ने इस पदयात्रा का नाम 'दिल्ली न्याय यात्रा' रखा है.

Delhi Nyay Yatra: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी दल इसकी तैयारी में जुट गए हैं. इसी बीच आज से दिल्ली में कांग्रेस की पदयात्रा शुरू हो गई है. INC ने इस पदयात्रा का नाम ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ रखा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में कांग्रेस अपनी इस यात्रा से विधानसभा की तैयारियों में जीत गई है.

 

आज से शुरू हुई कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ राजघाट से चलेगी. इस यात्रा के दौरान 30 दिन में 360 किमी की पदयात्रा का लक्ष्य रखा गया है. एक महीने तक चलने वाली इस न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा. इस यात्रा की अगुवाई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव करेंगे.

70 विधानसभा क्षत्रों तक पहुंचेगी पदयात्रा

इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए देवेंद्र यादव ने बताया, ‘यात्रा 8 नवंबर को शुरू की जाएगी और दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंचेगी. इस यात्रा से जुडी ओर अधिक जानकारी देते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, ‘हम दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं को इस यात्रा से द्वारा सामने लाएंगे और सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे.’

 

शुक्रवार को यह यात्रा दोपहर 1 बजे राजघाट से शुरु होकर पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट और बल्लीमारान जैसे इलाकों से गुजरेगी. पहले ही दिन कांग्रेस की नजर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर रहेगी. जहां पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबदरस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.

कांग्रेस की यह यात्रा राहुल गांधी की देश भर में चले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रेरित है.इस यात्रा का मकसद दिल्ली की सत्ता पर पिछले एक दशक से काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की नीतियों की आलोचना कर लोगों को उसके बीच रखना है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं का फोकस, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं का अभाव जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरना होगा.

यात्रा में कौन कौन होंगे शामिल

‘दिल्ली न्याय यात्रा’ के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इस यात्रा के दौरान खड़गे और राहुल गांधी कभी भी शामिल हो सकते हैं. वहीं, वायनाड उपचुनाव खत्म होने के बाद प्रियंका गांधी भी यात्रा में शामिल हो सकती हैं.

AAP के सामने खड़ी कांग्रेस

INDIA गठबंधन में कांग्रेस और AAP दोनों ही एक साथ हैं, दोनों ही पार्टियों ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था.लेकिन एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.अब कांग्रेस इस ‘न्याय यात्रा’ के दौरान उसी AAP सरकार की आलोचना करेगी. हालांकि दिल्ली कांग्रेस, आम आदमी पार्टी की नीतियों की कड़ी आलोचना करती रही है. कांग्रेस, प्रदूषण से लेकर यमुना सफाई जैसे मुद्दों पर सीधे आतिशी सरकार पर हमला बोल रही है. ऐसे में इस’ यह ‘न्याय यात्रा’ को AAP के खिलाफ एक खुली लड़ाई की शुरुआत के रूप में भी देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हमला, दो विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, जैश ने जिम्मेदारी ली

‘दिल्ली न्याय यात्रा’ कार्यक्रम

इस यात्रा के दौरान हर दिन 20-25 किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य रखा गया है. रोजाना सुबह 8 बजे से यात्रा शुरू होगी और दोपहर के भोजन के साथ चाय पीने के लिए ब्रेक होगा. हर दिन का समापन एक सभा के साथ होगी. 250-300 स्थायी यात्री शाम में शिविरों में रहेंगे.’

यात्रा करीब एक महीने तक चलेगी, जो कि 4 चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान, सदर बाजार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, आदर्श नगर, त्रिनगर, वजीरपुर, बुराड़ी, तिमारपुर और बादली जैसे विधानसभा इलाकों में यात्रा जाएगी.हर एक चरण 6 दिनों का होगा, जिसके बाद एक दिन अवकाश दिया जाएगा.

यात्रा शुरु होने से एक हफ्ते तक इस यात्रा का बेस कैंप झंडेवालान इलाके में अंबेडकर भवन होगा. हर हफ्ते नया बेस कैंप होगा. एक हफ्ते में 15-20 विधानसभाओं से यात्रा गुजरेगी.

ज़रूर पढ़ें