Delhi Excise Policy Case: शराब घोटाला मामले में ED के आठवें समन पर बोले अरविंद केजरीवाल- सवालों का जवाब देने को तैयार लेकिन…

Delhi Excise Policy Case: ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, ईडी को दिया जवाब, कहा- 'समन गैर कानूनी'
Arvind Kejriwal

सीएम केजरीवाल

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब सोमवार को भी ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. ईडी ने समन जारी कर उन्हें आठवीं बार दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अब सीएम केजरीवाल ने ईडी को जवाब देते हुए समन को गैर कानूनी बता दिया है.

ईडी के ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते 27 फरवरी को आठवां समन जारी किया गया था. लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. इससे पहले भी मुख्यमंत्री सात समन मिलने के बाद भी पेश नहीं हुए थे. वहीं ईडी को उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘हम ईडी को जवाब देने के लिए तैयारी हैं लेकिन ये समन गैर कानूनी है.’

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर ED को जो सवाल पूछने है वे पूछ लें. लेकिन अगर इनके मन में कोई षडयंत्र है तो ED इसके लिए ज़रूर कोई बहाने बनाएगी. मुख्यमंत्री सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.”

12 मार्च के बाद मांगी तारीख

जबकि आम आदमी पार्टी के ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब भेजा है. उन्होंने कहा कि समन गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है. उसके बाद अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha election: रायबरेली नहीं दमन और दीव से चुनाव लड़ सकती हैं Priyanka Gandhi, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

बता दें कि पहली बार बीते साल दो नवंबर को उन्हें ईडी के सामने पेश होना था लेकिन चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देकर पेशी के लिए समय मांगा था. इसके बाद बीते साल 21 दिसंबर को फिर होना था, लेकिन नहीं हुए. फिर ईडी ने उन्होंने तीन जनवरी, 17 जनवरी, दो फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी और 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.

ज़रूर पढ़ें