AAP को लगा झटका, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल के पूर्व मंत्री अपने बेटे के साथ BJP में शामिल

Delhi: AAP के सीनियर नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रहे सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने AAP छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
AAP Former minister joins BJP along with son

AAP पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बेटे सरदार गुरमीत सिंह रिंकू के साथ भाजपा में शामिल हुए.

Delhi: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में भाजपा और AAP दोनों ही अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. राजधानी में चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. AAP के सीनियर नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रहे सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने AAP छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व मंत्री बल्ली BJP में अपने बेटे सरदार गुरमीत सिंह रिंकू के साथ शामिल हुए है.

 

रविवार को पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में बीजेपी से जुड़े. आम आदमी पार्टी के युवा चेहरेरहे उनके बेटे गुरमीत सिंह रिंकू ने भी बीजेपी का साथ चुन लिया है. इन दोनों ने एक साथ पार्टी की सदस्यता ली.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए क्या है खास

बता दें कि दिल्ली के हरि नगर सीट से हरशरण सिंह बल्ली चार बार के विधायक रह चुके हैं. वह पहली बार 1993 में विधायक बने, उसके बाद 2013 में आखिरी बार विधायक चुने गए. इसके अलावा वो मदन लाल खुराना सरकार में वो मंत्री रहे. उन्होंने इंडस्ट्री, श्रम, जेल, भाषा और गुरुद्वारा प्रशासन समेत कई विभागों की जिम्मेदारी अपने कार्यकाल में संभाली है.

ज़रूर पढ़ें