Delhi Liquor Scam Case: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का हल्ला बोल, इस दिन पीएम आवास का घेराव करेगी पार्टी
Delhi Liquor Scam Case: शुक्रवार, 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है. बीते दिन उनकी गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. करीब 3 घंटे तक चली बहस के दैरान ED ने कोर्ट के सामने 28 पेजों की दलीलें पेश की और केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी थी.
26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप नेता गोपाल राय का बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे. 25 मार्च को इस गिरफ्तारी के विरोध में हम होली कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं. 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे.’ वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. जनता जनार्दन है सब जानती है. ‘