दिल्ली में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, बीच सड़क पर 10 राउंड फायरिंग से फैली दहशत
प्रतीकात्मक चित्र
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूंज दिया गया. पश्चिम विहार इलाके की रिंग रोड पर बदमाशों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी. शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क पर 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. वहीं, इलाके में दहशत फैल गई है.
दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की रिंग रोड की है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर सवार प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाकर ककरीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की. इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. बदमाशों ने क्यों फायरिंग की और कौन थे, प्रॉपर्टी डीलर कौन था इन सबका पता लगाया जा रहा है.
आपसी रंजिश की आशंका
अब तक फायरिंग और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रंजिश की आशंका जता रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
इलाके में फैली दहशत
अचानक इलाके में हुई फायरिंग से दहशत फैल गई है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाले बदमाश कई दिनों से उनकी रेकी कर रहे थे. दरअसल, जिस तरह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है उससे यह माना जा रहा है कि बदमाशों ने काफी समय पहले ही इसकी पूरी प्लानिंग कर ली थी.