New Year के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में वाहनों की एंट्री पर लगी रोक
New Year Celebration: तीन दिनों के बाद साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल के जश्न को लेकर देश में काफी उत्साह देखने को मिलता है और लोग अपने दोस्तों-परिवारवालों के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं. वहीं कुछ लोग घर पर ही न्यू ईयर (New Year Celebration) सेलिब्रेट करते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी न्यू ईयर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर फंक्शन और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इसके मुताबिक, दिल्ली के कनॉट प्लेस, बाजारों, मॉल आदि जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. ये पाबंदियां निजी और सार्वजनिक दोनों तरह के वाहनों पर लागू रहेंगी. कनॉट प्लेस वाले इलाके में मंगलवार रात 8 बजे से न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. दिल्ली यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रैफिस अरेंजमेंट्स किया है. नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए इस क्षेत्र में भारी संख्या में लोग आ सकते हैं.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने वालों पर इस दौरान पुलिस की खास नजर होगी. वहीं लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य मामलों में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से बाहर क्यों हुए तीन प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार? ‘स्मारक’ के बहाने सवालों के घेरे में कांग्रेस!
कनॉट प्लेस इलाके में वाहनों की एंट्री पर रोक
मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड –दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.
पार्किंग की सीमित व्यवस्था
वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी हिस्से में किसी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. कनॉट प्लेस इलाके में वाहनों की पार्किंग की सीमित व्यवस्था होगी. वहीं अवैध पार्किंग की स्थिति में वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
किन जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
पैदल चलने वालों की संख्या को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट इलाके से गुजरने की इजाजत नहीं होगी. पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड की तरफ से मोड़ा जा सकता है.