Winter Session: “संविधान 25 वर्ष का हुआ तो कांग्रेस ने नोंच लिया…”, लोकसभा में बोले PM मोदी

किसान नेता सरवण पंढेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च होगा. 18 दिसंबर को पूरे पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक 'रेल रोको' अभियान चलाया जाएगा.
PM Modi

पीएम मोदी

Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में संविधान के 75 वर्षों की शानदार यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पल न केवल भारतीय नागरिकों, बल्कि पूरी दुनिया के लोकतंत्र प्रेमियों के लिए गर्व का है. यह लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का एक खास अवसर है. मोदी ने संविधान के 75 वर्षों की यात्रा और भारत के लोकतंत्र की मजबूती में संविधान निर्माताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी की बात है कि संसद भी इस ऐतिहासिक अवसर में भाग लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

ज़रूर पढ़ें