सौरभ के कंधों पर दिल्ली की जिम्मेदारी, गुजरात और गोवा की कमान संभालेंगे गोपाल राय, AAP की PAC बैठक में बड़ा फैसला

सौरभ भारद्वाज
Aam Admi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी लगातार इस हार पर मंथन कर रही है. दिल्ली से लेकर पुंस्जाब तक इसपर बैठकें की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के अधिकारीयों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में PAC की मीटिंग हुई. जिसमें पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. आप PAC की बैठक में फैसला लेते हुए गोपाल राय को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.
सौरभ भारद्वाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
PAC की बैठक के बाद संदीप पाठक ने बताया कि इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें अब गोपाल राय की जगह दिल्ली की कमान सौरभ भारद्वाज को सौंप दी गई है. सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं महराज मालिक को जम्मू-कश्मीर AAP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब AAP का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के प्रभारी पद से हटे गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. बता दे कि PAC की बैठक में कुल 4 राज्यों में प्रभारी को मंजूरी दी गई है और 2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष को मंजूरी दी गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल ही में हार के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पार्टी ने पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी ने चार राज्यों में नए प्रभारी भी नियुक्त किए हैं, जो आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे।
AAP ने शुक्रवार, 21 मार्च को सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया. वे पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह लेंगे, जिन्हें अब गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. यह कदम पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली में हाल ही में पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
इन राज्यों में भी हुए बदलाव
AAP ने पंजाब की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी है. सिसोदिया, जो पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री थे, अब पंजाब में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे. छत्तीसगढ़ का प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को बनाया गया है. वहीं, गोवा में पंकज गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: शहीद राजू ओयाम को बीजापुर में दी गई अंतिम सलामी, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद
पार्टी की चुनौतियां
दिल्ली में मिली हार के बाद अब पार्टी को पंजाब बचाने की चुनौती का सामना करना पद रहा है. मनीष सिसोदिया को पंजाब में सक्रिय किया गया है. जबकि अरविंद केजरीवाल भी राज्य का दौरा कर रहे हैं. इन बदलावों के साथ पार्टी ने छह बड़े कदम उठाए हैं. जो आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.