India Gate का नाम ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग, भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखी PM को चिट्ठी

India Gate: पीएम मोदी से मांग करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' किया जाए. इंडिया गेट को 'भारत माता द्वार' करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
India Gate

जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी से India Gate का नाम बदलने की मांग की है

India Gate: भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी से India Gate का नाम बदलने की मांग की है. सिद्दीकी ने दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदल कर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग की है.

पीएम मोदी से मांग करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ किया जाए. इंडिया गेट को ‘भारत माता द्वार’ करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पीएम के नाम सिद्दीकी की चिट्ठी

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है. जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है और गुलामी के दाग को धोया गया है, इससे पूरे भारत में खुशी है.

‘औरंगजेब रोड’ का नाम बदला नाम

सिद्दीकी ने आगे अपनी चिट्ठी में कहा, ‘महोदय आपने क्रूर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर एपीजे. कलाम रोड किया है. इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई है. अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है. उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की कृपा करें.’

यह भी पढ़ें: AAP का दबदबा, BJP की चुनौती और कांग्रेस के लिए अस्तित्व की लड़ाई…चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले समझिए समीकरण

‘देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि’

सिद्दीकी ने यह भी कहा कि इंडिया गेट को ‘भारत माता द्वार’ करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसीलिए मेरा अपने आग्रह है आप मेरे प्रस्ताव पर विचार कर इंडिया गेट का नाम ‘भारत माता द्वार’ करने की कृपा करें.

ज़रूर पढ़ें