Maharashtra CM: 5 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, चुने गए विधायक दल के नेता

Maharashtra CM: देवेन्द्र फड़नवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बता दें, एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री होंगे.
Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

देवेंद्र फडणवीस को BJP के विधायक दल का नेता चुना गया है. वह राज्य के नए CM होंगे.

Maharashtra CM: बुधवार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में हुए बीजेपी (BJP) के विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुना है. वह महाराष्ट्र (Maharashtra) के अगले सीएम होंगे. अब देवेन्द्र फड़नवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नागपुर में उनके आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. बता दें, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री होंगे.

23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आए थे. मगर सीएम के नाम पर कोई मुहर नहीं लगी थी. नतीजे आने के बाद से सीएम के नाम को लेकर अभी तक बीजेपी और महायुति की कई राउंड मीटिंग बुलाई गई. मुंबई से लेकर दिल्ली तक हुई मीटिंग ने राजनीतक गलियारों में कई चर्चाएं तेज की, लेकिन आज आखिरकार महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर मुहर लग ही ही.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में महायुति के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ ग्रहण कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. इसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. इनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे या नहीं लेंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: सुखबीर बादल पर गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग, BKI का पूर्व सदस्य है आरोपी, पुलिस ने दबोचा

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समाहरो में पीएम मोदी, अमित शाह सहित NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे होगा. महाराष्ट्र CM के के नाम की घोषणा होते है शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आ गया है.

ज़रूर पढ़ें