धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC, मुस्लिम समाज ने रोका, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

मुस्लिम समुदाय के लोग बीएमसी के इस कदम का विरोध कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का नोटिस पहले ही जारी किया गया था.
Mumbai

महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद और प्रदर्शन करते लोग

Dharavi Mosque Demolition: एशिया के सबसे बड़े स्लम क्षेत्रों में से एक मुंबई के धारावी में बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) की टीम मस्जिद के एक अवैध हिस्से को ढहाने पहुंची है. इस कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बीएमसी की टीम जैसे ही इलाके में पहुंची, वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

मुस्लिम समुदाय के लोग बीएमसी के इस कदम का विरोध कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का नोटिस पहले ही जारी किया गया था. हालांकि, जानकारी के अनुसार न तो किसी संगठन और न ही मस्जिद की तरफ से नोटिस का कोई जवाब दिया गया था. बीएमसी की कार्रवाई से इलाके में असहमति और विरोध का माहौल बन गया है.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें