Dhirendra Shastri Death Threat Case : बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला कौन है बरजिंदर सिंह परवाना ?

Dhirendra Shastri Death Threat Case : बरजिंदर सिंह परवाना पहली बार साल 2022 में पटियाला हिंसा में सुर्खियों में आया. पुलिस ने पटियाला के काली माता मंदिर के पास हुई हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना को बताया और गिरफ्तार किया. पंजाब के राजपुरा का रहने वाला परवाना गांव में सन्नी नाम से जाना जाता है
Who is Barjinder Singh Parwana who threatened Baba Bageshwar?

बाबा बागेश्वर को कट्टरपंथी बरजिंदर सिंह परवाना ने दी धमकी

Dhirendra Shastri Death Threat Case : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र कृष्ण ‘शास्त्री’ को जान से मारने की धमकी मिली है. कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्हें जान से मार देंगे. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर को पंजाब में आने की चुनौती दी है. आखिर कौन है सिख कट्टरपंथी बरजिंदर सिंह परवाना.

बरजिंदर सिंह परवाना पहली बार साल 2022 में पटियाला हिंसा में सुर्खियों में आया. पुलिस ने पटियाला के काली माता मंदिर के पास हुई हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना को बताया और गिरफ्तार किया. पंजाब के राजपुरा का रहने वाला परवाना गांव में सन्नी नाम से जाना जाता है.

अपना अलग धार्मिक संगठन बनाया

2007-2008 के बीच यह सिंगापुर चला गया. लेकिन, जब लौटा तब इसने अपना एक अलग धार्मिक संगठन ‘दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा’ गठित किया. इसका संगठन खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले से प्रेरित था.

साल 2020-21 के किसान आंदोलन में इसने भाग लिया था और यहां भी अलगाववादी बातें कहीं. लेकिन, पंजाब के किसान संगठनों ने इसका बायकॉट किया.

पहले इसने 1984 दंगा पीड़ितों के लिए आवाज उठाई और फिर नफरती भाषण देना शुरू किया. 2021 में मोहाली पुलिस ने इसे दंगा भड़काने के उद्देश्य दिए गए भाषण के मामले में गिरफ्तार किया.

अब तक परवाना पर हिंसा और समुदाय विशेष को उकसाने के लिए आधा दर्जन मामले थाने में दर्ज हैं. पंजाब में हिंदू संगठन शिव सेना के साथ अक्सर यह टकराव मोल लेता रहा है.

खालिस्तानी समर्थक है परवाना

परवाना ने नारा दिया था- खालिस्तान था, खालिस्तान है और खालिस्तान रहेगा. देश में हिंदू राष्ट्र की जब भी मांग उठती है, यह पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट की बात करने लगता है. मान सरकार पर परवाना के संग रियायत बरतने के आरोप लगते रहे हैं

ज़रूर पढ़ें