ED Raid: पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में ईडी की छापेमारी, शेख शाहजहां और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर एक्शन
ED Raid: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मुद्दा कई दिनों से सियासी चर्चा में बना हुआ है. बीते दिनों हुई हिंसा और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के बाद ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अब गुरुवार की सुबह संदेशखाली में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है. संदेशखाली हिंसा के मामले में गिरफ्तार शेख शाहजहां के खिलाफ जमीन हड़पने से जुड़े केस में ईडी ने यह छापेमारी की है.
सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल के अलावा कई अन्य राज्यों में भी ईडी की छापेमारी हो रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर में करीब 17 जगहों पर गुरुवार की सुबह ईडी ने छापेमारी की है. रेप केस में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है. पूर्व मंत्री के मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और अमेठी के ठिकानों पर ईडी का सर्च जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री गायत्री के महिला मित्र गुड्डा देवी के घर भी छापेमारी चल रही है. गुड्डा देवी के घर की आलमारियों का ताला नहीं खुला है. ईडी की टीम ताला खोलने वाले मिस्त्री को लेकर वहां पहुंची है. ईडी की टीम ने जिसे ताला खोलने के लिए बुलाया है. उसका नाम यूसुफ अली है. यूसुफ अली की अमेठी कस्बे के बस अड्डे पर मिस्त्री की दुकान है.
इन जगहों पर छापेमारी
गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल स्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे. इसके बाद अब गुरुवार को फिर से ईडी की टीम ने लखनऊ और अमेठी समेत कई ठिकानों पर जांच के दौरान छापेमारी की है. अमेठी में गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी, लखनऊ में आशियाना में स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के घर और एक करीबी महिला के घर छापेमारी हुई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शिवसेना उद्वव गुट की मौजूदा सांसद को BJP ने बनाया उम्मीदवार, जानिए कौन हैं कलाबेन डेलकर
बता दें कि गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है. यूपी पुलिस के एक बड़े अफसर से इस महिला का विवाद हुआ था. तब इसके बाद महिला ने एफआईआर की थी.