Jeet Adani-Diva Shah की शादी आज, शुरू हुई रस्में, कई सेलेब्स हो रहे शामिल
जीत अडानी और दीवा शाह की शादी आज
Jeet Adani-Diva Wedding: आज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह की शादी है. इन दोनों की शादी की सभी रस्में अहमदाबाद हो रही है. इस शादी को काफी प्राइवेट रखा जा रहा है. शादी के फंक्शन 5 फ़रवरी से शुरू हो गया था. इस शादी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जीत और दिवा के शादी का कार्यक्रम अडानी के अहमदाबाद स्थित घर शांतिवन में हो रहा है. अडानी परिवार की तरफ से यह दावा किया है कि दोनों की शादी काफी सिंपल रहेगी. शादी समारोह में आए मेहमानों का मनोरंजन मशहूर पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट करने जा रही हैं. शादी में आए मेहमानों को तोहफे के तौर पर हाथ से बुनी पैठानी साड़ी दी जाएगी. इसे 400 कारीगरों ने तैयार किया है. नासिक की जगदीश जी पैठानी साड़ी इसकी सप्लाई कर रही है.
वहीं, दुल्हा जीत अडानी दिव्यांगों के कल्याण से जुड़े कई सारे प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. समारोह में इसकी झलक भी दिखाई देगी. मेहमानों को जिस कांच के प्लेट में खाना परोसा जाएगा, उनमें दिव्यांगों द्वारा पेंटिंग की गई है. शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिव्यांगों से जुड़े कई सारे एनजीओ को भी बुलाया गया है. बुनकरों और कारीगरों के एक समूह को भी मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: Milkipur By-Election: अखिलेश यादव ने पहले चुनाव आयोग को बताया मरा हुआ, अब सपाइयों ने EC का किया ‘पिंडदान’
शादी में बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो इसमें शंकर महादेवन भी परफॉर्म करने की चर्चा है. शादी गुजराती पारंपरा और रीति-रिवाजों से होगी. इस फंक्शन में केवल नजदीकी मित्रों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गय़ा है. अनुमान है कि 300 लोग ही इस शादी में शामिल होंगे.