48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग
BY Election Date: महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया. चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा यूपी में 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीखें भी सामने आ गई हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 और 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.
यूपी की बात करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने सिर्फ 9 ही सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. इसमें मिल्कीपुर सीट को लेकर कमीशन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा आज, क्या है दोनों राज्यों में सीटों का समीकरण
विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न राज्यों की कुल सीटें-
- उत्तर प्रदेश: 9 सीटें
- राजस्थान: 7 सीटें
- पश्चिम बंगाल: 6 सीटें
- असम: 5 सीटें
- बिहार: 4 सीटें
- पंजाब: 4 सीटें
- कर्नाटक: 3 सीटें
- केरल: 3 सीटें
- मध्य प्रदेश: 2 सीटें
- सिक्किम: 2 सीटें
- गुजरात: 1 सीट
- उत्तराखंड: 1 सीट
- छत्तीसगढ़: 1 सीट
- मेघालय: 1 सीट
लोकसभा उपचुनाव में विभिन्न राज्यों की कुल सीटें-
- केरल: 1 सीट
- महाराष्ट्र:1 सीट
झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण
सीट: 43
अधिसूचना: 18 अक्तूबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 25 अक्तूबर
नामांकन पत्रों की जांच: 28 अक्तूबर
नाम वापसी: 30 अक्तूबर
मतदान: 13 नवंबर
मतगणना: 23 नवंबर
दूसरा चरण
सीट-38
अधिसूचना: 22 अक्तूबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 29 अक्तूबर
नामांकन पत्रों की जांच: 30 अक्तूबर
नाम वापसी: 1 नवंबर
मतदान: 20 नवंबर
मतगणना: 20 नवंबर
वायनाड-नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट रिक्त हो गई है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में नांदेड़ की लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद के निधन के कारण खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.