Assembly Election Results: हरियाणा में बीजेपी की रिकॉर्ड हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में NC गठबंधन की सरकार
Election Results LIVE: हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में एनसी-बीजेपी के बीच टक्कर नजर आ रही है.
Haryana and Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती खत्म हो गई है. हरियाणा में बीजेपी ने रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाने की तरफ कदम बढ़ा लिये हैं. पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं. इसके अलावा, इनेलो ने 2 सीटें और 3 तीन पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है.
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (Congress-NC) गठबंधन बहुमत की संख्या तक पहुंच गई है. गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 29 सीटों पर जीत मिली है. लेकिन सबसे बड़ा झटका पीडीपी को लगा है और पार्टी केवल 3 सीटें ही जीत पाई है. दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे और काउंटिंग की हाईलाइट्स