Election Results: पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, 17वीं लोकसभा भंग करने की करेंगे सिफारिश! इंडिया गठबंधन भी बनाएगा रणनीति
Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम साफ हो गए हैं. बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें वह 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी.
कौन कितनी सीटें जीता?
चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99, समाजवादी पार्टी को 37, तृणमूल कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 22, तेलुगु देशम पार्टी को 16, जनता दल यूनाइटेड को 12, शिवेसना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार ग्रुप) को 8, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 5, युवजन श्रमिक रयाथु कांग्रेस पार्टी को 4, राष्ट्रीय जनता दल को 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3, आम आदमी पार्टी को 3 और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 3 सीटें मिली हैं.
वहीं, जनसेना पार्टी को 2, सीपीआई(एमएल)(एल) को 2, जनता दल (सेक्युलर) को 2, विदुथलाई चिरूथईगल काची को 2, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को 2, राष्ट्रीय लोक दल को 2, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2, युनाईटेड पीपुल्स पार्टी- लिबरल को 1, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1, केरल कांग्रेस को 1, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 1, वॉइस ऑफ़ द पीपल पार्टी को 1, जोरम पीपुल्स मुवमेंट को 1, शिरोमणि अकाली दल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1, भारत आदिवासी पार्टी को 1, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 1, मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम को 1, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 1, अपना दल (सोनेलाल) को 1, आजसु पार्टी को 1, एआईएमआईएम को 1 और अन्य को 7 सीटें मिली हैं.
दिल्ली में हलचल तेज
राजधानी दिल्ली में आज बैठकों का दौर जारी रहेगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शाम चार बजे मीटिंग करने वाला है तो वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक के दल शाम 6 बजे मंथन करेंगे. बता दें कि बीजेपी को सरकार चलाने के लिए चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड पर निर्भर रहना पड़ेगा. फिलहाल दोनों दल एनडीए के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साध सकता है.