Elvish Yadav Case: एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी, FSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे के लिए होता था सांप के जहर का इस्तेमाल
Elvish Yadav Case: जयपुर से एल्विश यादव के मामले में आई एफएलएस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में जांच के बाद सामने आया है कि रेव पार्टियों के दौरान नशे के लिए सांप के जगह का इस्तेमाल होता था. जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इस मामले में बीते साल बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था.
अब इसी एनजीओ से जुड़े सौरभ गुप्ता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल हो रहा था. उन्होंने ये खुलासा जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए किया है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को सैंपल भेजे थे. अब उसकी जांच रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है.
इन सांपों के जहर का होता था इस्तेमाल
एनजीओ से जुड़े सौरभ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांपों के जहर नोएडा की रेव पार्टियों और क्लबों में सप्लाई किया जाता था. इसकी पुष्टि के लिए ही पुलिस ने एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर भेजे थे. अब जयपुर एफएसएल से कार्रवाई के लिए पुलिस ने ये रिपोर्ट ले ली है. सौरभ के अनुसार पार्टियों में कोबरा करैत सांप के जहर की सप्लाई होती थी. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 11 की मौत, कई झुलसे, रेस्क्यू जारी, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू
गौरतलब है कि बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव पर बीते साल नवंबर में गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले में नोएडा सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की गई थी. उस एफआईआर में सांपों की तस्करी और गैर कानूनी तौर पर रेव पार्टियों में सांपों का जगह इस्तेमाल करने का दावा किया गया था. ये एफआईआर बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल ने दर्ज कराई थी.