Bihar Encounter: अररिया में एनकाउंटर, मारा गया तनिष्क लूटकांड का आरोपी, STF के 3 जवान घायल
चुनमुन झा पुलिस एनकाउंटर में ढेर
Bihar Encounter: बिहार STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF ने तनिष्क लूटकांड के आरोपी को ढेर कर दिया है. बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के सुबह STF के एनकाउंटर में कुख्यात लुटेरा चुनमुन झा ढेर हो गया. STF और अपराधियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में चुनमुन झा पुलिस की गोली लगने से पहले घायल हुआ, फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शनिवार तड़के सुबह हुआ यह मुठभेड़ नरपतगंज थाना क्षेत्र के थलहा नहर के पास हुआ. मुठभेड़ में STF और पुलिस के 3 जवान भी घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड के अपराधी चुनमुन झा महीनों से फरार चल रहा था. STF और अररिया पुलिस को जानकारी मिली कि वह नरपतगंज के थलहा के पास छिपा हुआ है.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
इसके बाद बिहार STF की टीम अररिया पुलिस के साथ सुबह 3 बजे कार्रवाई करने पहुंची. जहां अपराधियों और STF के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस एनकाउंटर में एक अपराधी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल चुनमुन झा को सीने में 2 गोलियां और पैर में एक गोली लगी. घायल अपराधी को नरपतगंज पीएससी में भर्ती कराया गया.
चुनमुन का साथी फरार
पीएससी ने तुरंत ही गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां अररिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चुनमुन झा की मौत हो गई. वह पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड में फरार चल रहा था. उसका एक साथी इस मुठभेड़ में मौके का फायदा उठा कर भाग निकला है. एनकाउंटर में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: MP-यूपी में बारिश का अलर्ट; कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानिए पूरा अपेडट
नरपतगंज के थलहा नहर के पास हुए इस एनकाउंटर के बाद एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुची. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया- ‘STF की टीम को आज सुबह सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. 2 आरोपियों ने STF टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, दूसरा अपराधी भाग गया है. जिसकी तलाश जारी है. STF के 2-3 जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.’
बता दें, चुनमुन झा पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला था. वो कई लूटकांड का मास्टरमाइंड था. जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को आरा में तनिष्क शोरूम में हुई 10 करोड़ की ज्वेलरी लूटकांड में भी उसके शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावे पूर्णिया में हुए तनिष्क लूटकांड का भी वो आरोपी था.