Mumbai: पहले गाड़ी रोका, फिर अटल सेतु से समंदर में लगाई छलांग, आर्थिक तंगी से परेशान इंजीनियर ने की आत्महत्या- Video

Mumbai: श्रीनिवासन ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से समुद्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोपहर में बारिश और हाई टाइड के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आईं.
Mumbai

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवा इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान डोंबवली के 38 वर्षीय श्रीनिवासन कुरुतुरी के तौर पर हुई है. हालांकि देर रात तक मृतक का शव नहीं मिल पाया था. श्रीनिवासन ने अटल सेतु पर कल दोपहर 12.24 बजे मुंबई से नवी मुंबई की तरफ जाने वाली लेन से कूदकर खुदकुशी की. इस संबंध में उरण तालुका के न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

अटल सेतु पर लगे सीसीटीवी की जो फुटेज सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि दोपहर में अटल सेतु पर टाटा नेक्सन एमएच 05 ईवी 0849 कार अचानक से रुकती है और फिर उसमें एक शख्स बाहर निकलकर तेजी से पुल की रेलिंग पर चढ़ जाता है और फिर समुद्र में छलांग लगा देता है. मृतक श्रीनिवासन के बारे में पता चला है कि वो विदेश में कार्यरत थे. 7-8 महीने पहले घर वापस आकर खुद का कारोबार शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- AAP ऑफिस पर फैसले का आखिरी दिन आज, दिल्ली HC ने हफ्तेभर पहले केंद्र सरकार को दी थी डेडलाइन

आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था शख्स

लेकिन पता चला है कि श्रीनिवासन ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से समुद्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोपहर में बारिश और हाई टाइड के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आईं.

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले भी यहां एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक महिला डॉक्टर ने जान दे दी थी. 38 साल की महिला डॉक्टर मूल रूप से ठाणे जिले के भिवंडी की रहने वाली थी. कई दिन तक महिला का शव नहीं बरामद हो सका था. पुलिस ने बताया था कि महिला की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था. नवी मुंबई के न्हावाशेवा पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कोटे के अनुसार महिला टैक्सी के जरिए अटल सेतु पर आई थी. महिला ने सफर के दौरान ड्राइवर से टैक्सी रोकने को कहा था. जैसे ही ड्राइवर ने टैक्सी रोकी, महिला ने अरब सागर में छलांग लगा दी थी. टैक्सी चालक भौचक्का रह गया था. उसने ही मौके पर पुलिस को बुलाया था.

ज़रूर पढ़ें