‘राहुल गांधी किस योग्यता से नेता बने’, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- वह होमवर्क नहीं करते
Former Union Minister Ravi Shankar Prasad has attacked Rahul Gandhi. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.
Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी किस मेरिट के आधार पर नेता बने हैं. वह तो अपना होमवर्क भी सही से करके नहीं आते हैं.’
राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
इंदौर पहुंचे भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था, ‘देश में मेरिट नाम की कोई चीज नहीं है. दलितों के लिए गलत नीतियां अपनाई जाती हैं.’ इसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से ही सवाल कर दिया कि वह किस योग्यता के आधार पर नेता बने हैं. साथ ही उन्होने आगे कहा कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते और उनके ट्विटर अकाउंट को सही जानकारी देने वाले लोग चाहिए.
‘औरंगजेब की विरासत को सम्मान देना स्वीकार नहीं‘
औरंगजेब विवाद को लेकर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘देश यह कभी भी स्वीकार नहीं करेगा कि औरंगजेब की विरासत को सम्मान दिया जाए. इस देश में हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान सर्वोपरि है.
साथ ही रविशंकर प्रसाद ने औरंगजेब के किले के सामने शिवाजी महाराज के सम्मान में स्मारक बनाने के फैसले के लिए महाराष्ट्र सरकार की तारीफ की है.
इंदौर की आर्थिक प्रगति की तारीफ की
रविशंकर प्रसाद ने इंदौर की आर्थिक प्रगति की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इंदौर देश के शीर्ष शहरों में शामिल है और इसकी आर्थिक प्रगति लगातार हो रही है.’