केरल में उत्सव के दौरान धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर, आतिशबाजी से हुआ विस्फोट

Kerala Blast: ब्लास्ट में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कासरगोड पुलिस ने बताया कि घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है.
Kerala Blast

आतिशबाजी से उठी चिंगारी लगी आग से हुआ ब्लास्ट.

Kerala Blast: धनतेरस से पहले केरल के कासरगोड में देर रात आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कासरगोड पुलिस ने बताया कि घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

 

यह घटना सोमवार रात कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान हुई है. उत्सव में लोग आतिशबाजी कर रहे थे. तभी आतिशबाजी से उठी चिंगारी पटाखों के स्टोरेज एरिया में गिरी, जिसके बाद आग लगने से ब्लास्ट हुआ.

150 से ज्यादा लोग घायल

इस घटना को लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है. विस्फोट में घायल 150 से ज्यादा लोगों में से 97 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

1500 से अधिक लोग हुए थे शामिल

मंदिर के इस वार्षिक कार्यक्रम में लगभग 1500 से अधिक शामिल हुए थे. इस दौरान लोग आतिशबाजी की जा रही थी. जिस स्टोरेज एरिया में ब्लास्ट हुआ है वहां 25 हजार से अधिक रुपए के पटाखे रखे गए थे. हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 मेंबर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. बता दें, इस उत्सव में पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए मंदिर कमिटी ने लाइसेंस नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें: ‘साहेब ने परिवार को तोड़ा’, चाचा शरद पर अजित पवार का गंभीर आरोप, बारामती से नामांकन के बाद हुए भावुक

पटाखा स्टोरेज में विस्फोट होने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट की वजह से मौके पर हालात बिगड़ गए. यह घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर की है. यहां मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी. इस बीच, रात तकरीबन 12.30 बजे आतिशबाजी के बीच बड़ा विस्फोट हुआ.

ज़रूर पढ़ें