Farmer Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च, विरोध प्रदर्शन की तैयारी, संसद का करेंगे घेराव, प्रशासन अलर्ट, धारा 144 लागू

Farmer Protest: नोएडा में किसानों ने 7 फरवरी को किसान महापंचायत बुलाई है, इस दौरान विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.
Farmer Protest

किसान आंदोलन (फोटो- सोशल मीडिया)

Farmer Protest: गौतम बुद्ध नगर में 7 और 8 फरवरी को धारा 144 लागू कर दी गई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी है. इसको देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.

किसानों ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने के साथ ही आगे विरोध प्रदर्शन को तेज करने के लिए गुरुवार को ‘किसान महापंचायत’ बुलाई है. 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ के बाद उन्होंने 8 फरवरी को संसद तक विरोध मार्च करने का ऐलन किया है. अतिरिक्त डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया, ‘किसानों ने 7 फरवरी को महापंचायत और फिर 8 फरवरी को संसद मार्च की तैयारी की है. इसके अलावा कुछ संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है.’

इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7-8 फरवरी को धारा 144 लागू कर दिया गया है. इस दौरान 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, धार्मिक और राजनीतिक समेत किसी भी तरह के जुलूस पर रोक लगा दी गई है. दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. इसकी जानकारी पब्लिक को पहले ही दे दी गई है.

ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर पुलिस के ओर से एक एजवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है, ‘यात्री 7 और 8 फरवरी को असुविधाओं से बचने के लिए अन्य रास्तों से जाएं. ट्रैफिक संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.’

ज़रूर पढ़ें