पटना में लेफ्ट-कांग्रेस विधायकों के राजभवन मार्च को पुलिस ने रोका, 14 दिन से BPSC छात्रों का प्रदर्शन जारी

LIVE: 31 दिसंबर को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे. सभी विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. राजभवन मार्च क्र रहे इन विधायकों के हाथों में BPSC परीक्षा रद्द करें और लाठीचार्ज के विरोध वाले पोस्टर थे.
MLA Raj Bhavan March in Bihar

लेफ्ट और कांग्रेस के विधायकों का विधानसभा से राजभवन मार्च

पिछले 14 दिन से बिहार की राजधानी में BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में मंगलवार, 31 दिसंबर को लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक सड़क पर उतरे. सभी विधायक विधानसभा से राजभवन मार्च कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. राजभवन मार्च कर रहे इन विधायकों के हाथों में BPSC परीक्षा रद्द करें और लाठीचार्ज के विरोध वाले पोस्टर थे.

पुलिस ने विधायकों को राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गए. विधायकों ने पुलिस से पूछा कि नियम दिखाइए कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें बस से राजभवन की ओर ले गए.

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. एससी ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पंजाब सरकार को 3 दिन का समय दिया है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने इसकी सुनवाई की.

पिछले 14 दिनों बिहार में BPSC 70वीं को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के इस प्रदर्शन को विपक्ष के सभी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. इसी कर्म में आज BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और परीक्षा को रद्द करवाने के खिलाफ आज पटना में भाकपा-माले के विधायकों का राजभवन मार्च है. इस मार्च में कांग्रेस और राजद के विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है.

इधर सोमवार देर रात जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. जहां वो 2 घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यर्थियों के बीच बैठे रहे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें