आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द लाया जाएगा भारत, प्रत्यर्पण को US ने दी हरी झंडी

LIVE: अरविंद केजरीवाल ने RSS के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं. केजरीवाल ने पत्र में पूछा है कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि RSS दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेगा?
tahawwur rana

आतंकी तहव्वुर राणा

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिका की अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड की राणा ने मदद की थी. वह पाकिस्तान की सेना में डॉक्टर रह चुका है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं. केजरीवाल ने पत्र में पूछा है कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि RSS दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेगा? इससे पहले लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों में बीजेपी ने जो गलत काम किए हैं, क्या संघ उनका समर्थन करता है?

साल 2024 को गुडबाय बोल दुनिया ने 2025 में कदम रख ली है. न्यू ईयर 2025 का दुनियाभर में जोरदार स्वागत किया जा रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग टाइम जोन होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू हुआ. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देशों में नया साल पहले शुरू हुआ. न्यूजीलैंड के निवासियों ने भी साल 2025 का जोरदार स्वागत किया.

वहीं, पिछले 10 दिनों से राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना कब बाहर नहीं आई है. रेस्क्यू टीमों और अधिकारियों के हर दिन नए दावों से परिवार-ग्रामीणों में नाराजगी अब बढ़ती जा रही है. चेतना की कंडीशन को लेकर सभी अधिकारी चुप्पी साढ़े हुए हैं.

प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्ची अब तक बोरवेल में 150 पर फंसी हुई है. प्रशासन ने जिस सुरंग को 170 फीट नीचे जवान 4 दिन से खोद रहे थे उसकी दिशा गलत हो गई. अब दूसरी दिशा में खुदाई की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें