“तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया”, अमित शाह ने ‘आंबेडकर’ को लेकर कांग्रेस को फिर लपेटा

शीतकालीन सत्र के 18वें दिन लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम के नारे लगाए.
गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के बाद से विपक्ष ने माफी की मांग की है. विपक्षी दलों का आरोप है कि अमित शाह ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. इस मामले पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राहुल गांधी ने कहा कि देश संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगा, और गृहमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

इस विवाद के बाद अब सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर अमित शाह से माफी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान तैयार किया, वह हमारे लोकतंत्र की नींव है, और उनकी आलोचना करना स्वीकार्य नहीं हो सकता. इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर प्रेस से बात की है और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

ज़रूर पढ़ें