Winter Session: “कांग्रेस अपनी करतूत के लिए मांफी मांगे” संसद में धक्का-मुक्की पर बोले शिवराज सिंह चौहान
Winter Session: संसद के मकर द्वार पर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो बीजेपी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें BJP सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई. दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की.
बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं.