महरौली से AAP के उम्मीदवार नरेश यादव का चुनाव लड़ने से इनकार, पार्टी ने महेंद्र चौधरी को दिया टिकट
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए हैं. आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था. दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी, जिसमेंलगभग 1 लाख लोग पहुंचे थे. कल इस कथा का आखिरी दिन है.
संसद के सत्र के दौरान प्रियंका गांधी का बैग काफी चर्चा में रहा. अब इस बीच बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक बैग दिया है. ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है, उस पर ‘1984’ लिखा हुआ है. बैग पर 1984 को खून से रंगा दिखाया गया है, जो ‘1984’ के सिख दंगों की याद दिला रहा है.
आज सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद गेट पर प्रदर्शन करना सही नहीं है. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई, फिर इसे भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…