Winter Session: लोकसभा में स्वीकार हुआ ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, कांग्रेस ने कहा- सरकार की नीयत है

Winter Session: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले एक देश-एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा में 'संविधान पर चर्चा' होगी.
One Nation-One Election

‘एक देश-एक चुनाव’ को लोकसभा में स्वीकार

Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा के पटल पर ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश किया गया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले टएक देश-एक चुनावट के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया.

लोकसभा में ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल के लिए पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई. कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद वोट संशोधित करने के लिए फिर पर्ची से मतदान हुआ.

बिल को पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े. इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे सदन में रखा. अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए. कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं.

इधर, उत्तर प्रदेश के संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हो गया है. अतिक्रमण को हटाने के लिए मजदूरों की टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई है. मकान के ऊपरी अवैध हिस्से को हटाने का काम किया जा रहा है. मुस्लिम मकान मालिक मतिन इसे खुद तुड़वा रहा है.

मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख करने पहुंची थी. 46 साल बाद आज (17 दिसंबर) सुबह 7:30 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. सुबह पूजा-पाठ के बाद आरती हुई.

ज़रूर पढ़ें