अजमेर शरीफ पर चढ़ाई गई PM Modi की चादर, ओवैसी बोले- …कांटों से जख्म पर मरहम लगाया
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘भाजपा, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए. वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है…अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा. पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं… 7 से ज्यादा मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं, जहां भाजपा सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं. चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है…’
शनिवार, 4 जनवरी को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की है. बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने ने कहा- जिन लोगों के गलत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है. चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे. वहीं केजरीवाल के घर सके बाहर प्रदर्शन कर रही पंजाब की महिलाओं को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाएं BJP और कांग्रेस की महिलाएं हैं.
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार यानी आज खनौरी बॉर्डर पर ‘किसान महापंचायत’ बुलाया है. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जारी लड़ाई को मजबूत करने के लिए किसानों को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील डल्लेवाल ने की है. डल्लेवाल केंद्र सरकार पर किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं.
वहीं, बिहार की राजधानी पटना में BPSC 70वीं की प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. आज इस हंगामे के बीच BPSC 70वीं PT परीक्षा आज ली जाएगी. इसके लिए शहर में 22 सेंटर बनाए गए हैं. एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी. सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी. करीब 12 हजार छात्र इसमें शामिल होंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…