BJP के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, बोले- भाजपा ध्यान भटका रही, उन्होंने मनमोहन सिंह का अनादर किया है

Dr. Manmohan Singh: BJP के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने सवाल किया है कि राहुल गांधी की निजी यात्रा से भाजपा क्यों परेशान है. पूर्व प्रधानमंत्री के दाह संस्कार को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि में हमला और जवाबी हमला चल रहा है.

Dr. Manmohan Singh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वियतनाम की यात्रा करने की खबरों के बीच, भाजपा ने कहा है कि विपक्ष के नेता नए साल पर पार्टी करने के लिए विदेश गए हैं, जबकि देश पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. BJP के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने सवाल किया है कि राहुल गांधी की निजी यात्रा से भाजपा क्यों परेशान है. पूर्व प्रधानमंत्री के दाह संस्कार को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद की पृष्ठभूमि में हमला और जवाबी हमला चल रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने निगमबोध घाट पर दाह संस्कार का आयोजन कर डॉ. सिंह को अपमानित किया है.

सोमवार, 30 दिसंबर को भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ऐसे समय में नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हैं जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन के निधन पर शोक मना रहा है.

BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने बताया- राज्यपाल से मुलाकात हुई है. उन्होंने डीएम एसपी को बुलाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नितीश कुमार से भी बात करने का भरोसा दिलाया है. पप्पू यादव ने आगे बताया कि राज्यपाल ने मेरे सामने BPSC के चेयरमैन से भी बात की है. वहीं पप्पू ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया है.

BPSC अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग पर अब भी अड़े हैं. घायल अभ्यर्थी ने कहा कि ‘पुलिस ने बहुत पीटा है. अब बातचीत नहीं होगी. परीक्षा कैंसिल करने के बाद ही हम लोगों का आंदोलन खत्म होगा. छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर अब हमलावर हो गई है. इस बीच AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. इस बंद को सीपीआई ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

इधर, फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है. किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए हैं. वहीं, अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं.

ज़रूर पढ़ें