बांग्लादेश कोर्ट ने खारिज की चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका, हाई कोर्ट जाने की तैयारी
Chinmay Prabhu Das: बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु दास की जमानत याचिका को आज फिर से खारिज कर दिया गया. न्यूज एजेंसी डेली स्टार के मुताबिक चटगांव सेशन कोर्ट के जज सैफुल इस्लाम ने दोनों पक्षों की दलील पढ़ने के बाद ये फैसला दिया. इस मामले में करीब आधे घंटे तक सुनवाई चली.
चिन्मय दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप है. इस मामले में राजद्रोह का केस दर्ज कर उन्हें 25 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के 11 वकीलों की टीम चटगांव कोर्ट पहुंची थी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने कहा, ‘साउथ दिल्ली में AATS ने अवैध बांग्लादेशी इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. हमने 2 बांग्लादेशी और 2 भारतीयों को गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी पति-पत्नी हैं जिनका नाम बिलाल हुसैन और तान्या खान है… ये दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और 2022 में भारत आए थे. इन्हें भारत इनका भाई अनीश शेख लाया था… अनीश फिलहाल हमारी गिरफ्त से बाहर है क्योंकि वह शायद अभी भारत में नहीं हैं… इस केस में हमें अभी तक इनके आधार, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट ही मिले हैं इनके पास वोटर कार्ड नहीं थे…’
मंगलवार की रात कानपुर के शिवराजपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम में क्रासिंग संख्या 45 के पास रेलवे ट्रैक पर एक खाली गैस सिलेंडर मिला है. रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर मिलने से सनसनी फैल गई है. रेलवे पुलिस व जीआरपी ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है.
वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुल्तानपुर के स्पेशल MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होगी. राहुल गांधी के मानहानि मामले में बीते 16 दिसंबर सोमवार को सुनवाई टल गई थी. राहुल गांधी के केस की सुल्तानपुर के MP MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई थी.