चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद, NIA कोर्ट का फैसला
Chandan Gupta: 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सात साल की सुनवाई के बाद NIA कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को दोषी माना है. इस हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने गुरुवार को इस हत्याकांड के 30 आरोपियों में से 28 को दोषी करार दिया था, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
कोर्ट ने आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, असीम कुरैशी, शबाब, साकिब, मुनाजिर रफी, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू ,अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ जिम वाला, निशु, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर ,जाहिद उर्फ जग्गा को आईपीसी की धारा 147 ,148, 307/149, 302/149, 341, 336, 504, 506 और राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत दोषी ठहराया हैं. हालांकि, देशद्रोह की धारा 124A पर सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने निलंबित कर रखा है.
13 दिसंबर से BPSC अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए. इधर, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने आज को बिहार बंद बुलाया है. पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह 9 बजे पटना सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन रोक दिया. इसके साथ ही समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात की गई है. जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार यानि आज पीएम नरेंद्र मोदी अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…