14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए Prashant Kishor, बगैर शर्त जमानत लेने पर अड़े पीके
Prashant Kishor: सोमवार सुबह 4 बजे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रशांत किशोर के वकील वाईबी गिरी ने बताया कि ‘उन्होंने कोर्ट में कहा है कि मैं शर्तों पर बेल नहीं लूंगा. जेल में भी जाकर अनशन जारी रखूंगा. छात्रों की लड़ाई जारी रहेगी. प्रशांत किशोर के वकील वाईबी गिरी ने आगे कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ 8 जनवरी को हाईकोर्ट जाएंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया गया है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वैसे ही चुनाव आयोग भी इसकी तैयारी में लगी हुई है. इसे अब आयोग की ओर से अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी आखिरी वोटर लिस्ट जारी कर दी है. जिसके चलते दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र हैं.
आज यानी 6 जनवरी को पीएम मोदी जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इसका उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे. जम्मू का ये रेलवे डिवीजन देश का 69वां डिवीजन है.
पीएम मोदी इसके साथ ही रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में है. अब से यह जम्मू डिवीजन कहलाएगा.