महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का वॉकआउट, आदित्य ठाकरे बोले- ये नतीजे जनता के नहीं
महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज विधानसभा का विशेष सत्र चलाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) और अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने विधयक की शपथ ली. इस दौरान विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों ने वॉकआउट किया. उन्होंने शपथ तक नहीं ली. विपक्ष के वॉकऑउट पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हो रही है… जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं ये नतीजे EVM और ECI के हैं. आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है.
वहीं, दिल्ली (Delhi) के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बर्तन कारोबारी पर अपराधियों ने ताबड़ तोड़ गोली चलाई. बाइक पर आए दो हमलवारों ने 7-8 राउंड फायरिंग की है. जिसके बाद कारोबारी की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मृतक के परिवार ने किसी भी तरह की धमकी की बात नहीं स्वीकारी है.
इधर, शंभु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है. सरकार अगर किसानों से बातचीत नहीं करती है तो वह 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता आज शंभू बॉर्डर पर रुक कर दिल्ली कूच की रणनीति बना रहे हैं.