Delhi Election: रमेश बिधूड़ी के बयान को प्रियंका गांधी ने बताया बेहुदा स्टेटमेंट, बोलीं- अपने गालों की बात करें

Delhi Election: प्रियंका ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बयान बताया. उन्होंने कहा कि फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं. वायनाड सांसद ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए.
Priyanka Gandhi Vadra

प्रियंका ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बयान बताया

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में भाजपा ने कालकाजी विधानसभा सीट से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बयान बताया. उन्होंने कहा कि फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं. वायनाड सांसद ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए.

प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान

एक कार्यक्रम के दौरान रमेश बिधुड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे.’

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई गई है. CM आवास दिखाने पहुंचें सौरभ भारद्वाज और AAP सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद आप नता CM आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा के ‘शीश महल’ आरोपों के बाद कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ सीएम आवास पर जाने की चुनौती दी थी.

बुधवार, 8 जनवरी को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक होनी है. JPC की इस बैठक को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें कानून मंत्रालय के अधिकारी जेपीसी सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में बताएंगे. बता दें, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं.

इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं.

वहीं, आज पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह विशाखापटनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना का उद्धघाटन करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

ज़रूर पढ़ें