AAP के जाट आरक्षण के आरोपों पर बरसे प्रवेश वर्मा, बोले- केजरीवाल ने जाटों के लिए कुछ नहीं किया

LIVE: बीजेपी दिल्ली वालों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान शामिल हो साथ है. इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली फ्री करने की भी योजना बना रही है.
Parvesh Verma and Arvind Kejriwal

बीजेपी दिल्ली चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. जिसमें दिल्ली वालों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का ऐलान शामिल हो साथ है. इसके साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली फ्री करने की भी योजना बना रही है.

दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कर्म में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली दफ्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. दिल्ली चुनाव को देखते हुए यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस के पास 3 जंगलों में आग लग गई. यह आग देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई कि 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करवाना पड़ा. CNN के मुताबिक, पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, उसके बाद अब ये आगे भीषण रूप लेकर रिहायशी इलाकों तक फैल रही है.

लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. यह अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है. यहां पर 1 करोड़ लोग रहते हैं.

बुधवार, 8 जनवरी की देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यह भगदड़ बुधवार रात लगभग 9:30 बजे मंदिर के वैकुंठ द्वार के पास दर्शन टिकट काउंटर के पास हुआ. इस हादसे में 5 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस हादसे को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भानु प्रकाश ने बताया कि टिकट के लिए 91 काउंटर खोले गए थे. काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में खड़े थे. उन्हें बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने को कहा गया. आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मची और भागने के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में मल्लिका नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें